CG News: ग्राफ्टेड बैंगन से किसान की किस्मत बदली, 1 एकड़ से 5 लाख की कमाई
CG News: बालोद जिले के डौंडी विकासखण्ड के वनांचल ग्राम अड़जाल के किसान संतोष कुमार ने उद्यानिकी विभाग की मदद से आधुनिक ग्राफ्टेड बैंगन तकनीक अपनाई, जिसने उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाया है, आज वे सिर्फ 1 एकड़ खेत से 5 लाख रुपये तक की आय कमाकर आर्थिक रूप से सशक्त बन चुके हैं.
धान की खेती से नहीं मिलता बेहतर लाभ
किसान संतोष पहले खरीफ सीजन में धान की खेती करते थे, लेकिन उत्पादन और लाभ सीमित होने की वजह से खेत का भरपूर उपयोग संभव नहीं हो पाता था, इसी दौरान उन्हें उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की जानकारी मिली, जिसमें किसानों को अनुदान पर हाइब्रिड पौधे और बीज उपलब्ध कराए जाते हैं.
30 हजार ग्राफ्टेड पौधे रोपे
नयी तकनीक पर भरोसा करते हुए संतोष कुमार ने धान की जगह ग्राफ्टेड बैंगन की खेती का निर्णय लिया और 1 एकड़ भूमि में 30,000 पौधों का रोपण किया, उत्पादन शुरू होते ही, घर में ताज़ी सब्जियों की पूरी उपलब्धता, बाजार में बैंगन की मांग से आय में तेज वृद्धि हुई, इससे उनका आत्मविश्वास और खेती की ओर लगाव दोनों बढ़ा.
5 लाख तक की आय
संतोष कुमार अब तक लगभग 250 क्विंटल बैंगन का उत्पादन कर चुके हैं, बाजार में बैंगन का वर्तमान मूल्य 20 से 25 रुपये प्रति किलो है, इसी आधार पर उनकी 1 एकड़ की खेती से कुल आय लगभग 5 लाख रुपये तक पहुँच चुकी है, यह कमाई पहले की पारंपरिक खेती की तुलना में कई गुना अधिक है.
उद्यानिकी विभाग की योजनाओं से मिला लाभ
किसान संतोष का कहना है कि, ग्राफ्टेड बैंगन तकनीक अपनाने का निर्णय उनके जीवन का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुआ, उद्यानिकी विभाग के सहयोग और योजनाओं का लाभ लेकर वे आज अधिक आय कमा रहे हैं, परिवार की आर्थिक कमजोरियों को दूर कर रहे हैं और आधुनिक खेती के प्रेरक उदाहरण बन चुके हैं.



