CG News: दीक्षांत समारोह में प्रेरणा और उत्साह का संचार, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और CM साय रहे उपस्थित
CG News: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मुख्य आतिथ्य और राज्यपाल रमेन डेका की अध्यक्षता में गरिमापूर्ण माहौल में आयोजित हुआ, समारोह में 64 शोधार्थियों को शोध उपाधि, 92 गोल्ड मेडल तथा 36,950 विद्यार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान की गई.
निरंतर सीखना ही सफलता की कुंजी : पूर्व राष्ट्रपति कोविंद
मुख्य अतिथि रामनाथ कोविंद ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, 21वीं सदी में सफलता के लिए सतत सीखना, कौशल विकास और आत्मविकास अनिवार्य है, उन्होंने बेटियों की बढ़ती शिक्षा उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि, कभी मत सोचिए कि, आप पीछे रह गए हैं, यदि प्रयास जारी रखें तो आप हमेशा आगे रह सकते हैं, उन्होंने छात्रों से भारतीय संस्कृति, मूल्यों और योग-विज्ञान को अपनाने का आग्रह भी किया.
सकारात्मक सोच ही जीवन का आधार: राज्यपाल
राज्यपाल रमेन डेका ने विद्यार्थियों से जीवन की चुनौतियों से डरने के बजाय हर बार उठकर आगे बढ़ने का संदेश दिया, उन्होंने अनुशासन को सफलता की मजबूत नींव बताया और मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि, तनावमुक्त जीवन के लिए योग, ध्यान और शारीरिक गतिविधियाँ आवश्यक हैं.
संस्कृति से जुड़कर नवाचार करें युवा: CM साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, बदलती दुनिया में केवल डिग्री नहीं, बल्कि निरंतर सीखने की भावना सफलता दिलाती है, उन्होंने NEP 2020 के अनुरूप बहुविषयक शिक्षा, कौशल आधारित कार्यक्रम, डिजिटल सेवाओं और स्मार्ट कक्षाओं जैसी व्यवस्थाओं के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की, उन्होंने कहा कि, यह समारोह विद्यार्थियों के सपनों और संघर्षों का उत्सव है.
आधुनिक अवसंरचना की ओर कदम
सीएम साय ने बताया कि, प्रवेश प्रक्रिया से लेकर डिग्री प्रमाणपत्र तक सभी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है, जिससे पारदर्शिता और सरलता बढ़ी है, पीएम उषा कार्यक्रम के तहत नई प्रयोगशालाएँ, डिजिटल लाइब्रेरी और आधुनिक अकादमिक ढाँचा तेजी से विकसित किया जा रहा है, उन्होंने विश्वविद्यालयों से राज्य की आवश्यकताओं के अनुरूप कृषि, पर्यावरण, भाषा-साहित्य और तकनीकी नवाचार जैसे क्षेत्रों में शोध को बढ़ावा देने का आग्रह किया.
उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री के विचार
उपमुख्यमंत्री अरुण साव और उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा ने शिक्षा गुणवत्ता में विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की, उन्होंने बताया कि 20 करोड़ रुपये की परियोजनाएँ स्वीकृत की गई हैं, जिससे अधोसंरचना और मजबूत होगी, कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे, अतिथियों ने विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका ‘कन्हार’ का विमोचन भी किया.




