CG News: सीएम साय की बड़ी सौगात, 475 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले पहुंचे, जहाँ उन्होंने जनजाति गौरव दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की, अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार आदिवासी समाज के हितों की रक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है.
CM साय ने किया लोकार्पण व भूमिपूजन
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 475 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण किया, उन्होंने दो बड़ी घोषणाएँ भी की, पहली अंबागढ़ चौकी को राजस्व अनुभाग बनाए जाने की और अंबागढ़ चौकी में सर्व-सुविधायुक्त ऑडिटोरियम का निर्माण किए जाने की, सीएम साय ने महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त भी लाभार्थी महिलाओं के खातों में अंतरित की.
आदिवासी कल्याण के लिए निरंतर प्रयास
सीएम साय ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य गठन और जनजाति कल्याण में किए गए योगदान को सदैव याद रखा जाएगा, उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री जनमन एवं ग्राम उत्कर्ष योजनाओं के माध्यम से आदिवासी परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा रही है.
दो वर्षों में पूरे किए मोदी की गारंटी के वादे
आगामी 13 दिसंबर को राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि, इस अवधि में मोदी की गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना में हर माह माताओं-बहनों को ₹1000 का DBT, किसानों से 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ की खरीदी, धान खरीद दर ₹3100 प्रति क्विंटल, तेंदूपत्ता संग्रहण दर ₹5500 प्रति मानक बोरा और तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चरण पादुका वितरण पुनः शुरू करने जैसे सभी वादे पूर्ण किए जा चुके हैं.
2026 तक माओवाद खत्म करने का संकल्प
सीएम साय ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2026 तक माओवाद समाप्त करने का संकल्प लिया है, उन्होंने बताया कि, राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर माओवाद उन्मूलन की दिशा में ठोस कदम उठा रही है और जल्द ही छत्तीसगढ़ इस दुष्चक्र से पूर्णतः मुक्त होगा.
जनजातीय महापुरुषों का सम्मान
सीएम साय ने भगवान बिरसा मुंडा को पूरे भारत का गौरव बताया और कहा कि, जनजातीय महापुरुषों ने देश की स्वतंत्रता से लेकर राष्ट्र-निर्माण तक ऐतिहासिक योगदान दिया है, सरगुजा में उनके जयंती कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन पूरे प्रदेश का सम्मान है.
बस्तर से सरगुजा तक विकास की नई इबारत : रमन सिंह
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से प्रदेश में व्यापक परिवर्तन दिखाई दे रहा है, उन्होंने कहा कि, “बस्तर से सरगुजा तक विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है.”
प्रतिभाओं और हितग्राहियों का सम्मान
कार्यक्रम में जनजातीय समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र और प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह, जनजाति समाज के प्रदेश अध्यक्ष एमडी ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे.



