CG News: 60 वीं DG –IG कॉन्फ्रेंस संपन्न, पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना
CG News: नवा रायपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में आयोजित 60वीं अखिल भारतीय DG-IG कॉन्फ्रेंस सफलतापूर्वक समाप्त हुई, तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के पुलिस महानिदेशकों और आईजी रैंक के अधिकारियों ने भाग लिया.
पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना
दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए, विदाई के दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य तथा निगम-मंडल के अध्यक्ष मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ में कॉन्फ्रेंस आयोजित होना गौरवपूर्ण : CM साय
सीएम साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में DG-IG कॉन्फ्रेंस आयोजित होना राज्य के लिए गौरवपूर्ण है, उन्होंने कहा कि, तीन दिवसीय सम्मेलन सफलता पूर्वक हुआ और प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व गृह राज्य मंत्री का छत्तीसगढ़ आगमन महत्वपूर्ण रहा.
देशभर में कॉन्फ्रेंस का आयोजन : गृह मंत्री विजय शर्मा
गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि, पहले यह कॉन्फ्रेंस हमेशा दिल्ली में होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इसे देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि, सम्मलेन में पुलिसिंग को मजबूत करने पर चर्चा हुई, साथ हीं, लक्ष्य वर्ष 2047 के विज़न पर काम हो रहा है,नक्सलवाद के खात्मे में अब बहुत कम काम बचा है, इसके अलावा बस्तर में अब सोशल एक्टिविटी और संसाधनों पर भी जोर दिया जाएगा.
कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय
प्रधानमंत्री मोदी ने DG-IG कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद-निरोध, पुलिस सुधार, साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए, सम्मेलन का मुख्य थीम ‘विकसित भारत : सुरक्षा आयाम था.
तीन शहरों को सम्मानित किया गया
कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री ने तीन शहरों को अर्बन पुलिसिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड प्रदान किए, इसके बाद, अवॉर्डी अधिकारियों के साथ फोटो सेशन और हाई टी में शामिल हुए.
PM मोदी से CM साय सपरिवार मिले
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात की, सीएम ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए संस्कृत श्लोक लिखा,“सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्,” इसका अर्थ है कि, सत्पुरुषों का संग जीवन को सार्थक बनाता है.



