CG News: PM मोदी से सपरिवार मिले CM साय, बोले – सत्पुरुषों का संग जीवन सार्थक करता है
CG News: छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने पूरे परिवार के साथ मुलाकात की, इस भावुक और आत्मीय क्षण की तस्वीरें मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए संस्कृत का वाक्य लिखा,“सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्,” अर्थात सत्पुरुषों का संग जीवन को सार्थक बना देता है.
CM साय का सोशल मीडिया पोस्ट
सोशल मीडिया एक्स पर सीएम साय ने लिखा कि, प्रधानमंत्री मोदी की परिवारजनों से मुलाकात प्रेरणादायक और अविस्मरणीय रही, उन्होंने बताया कि, पीएम मोदी ने व्यस्त कार्यक्रम के बीच सभी का हाल–चाल पूछा, बच्चों से सहज होकर बातचीत की और परिवार को आशीर्वाद भी दिया, सीएम साय ने कहा कि, परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ प्रधानमंत्री के सान्निध्य का अवसर मिला, जो उनके लिए भावुक और गर्व का क्षण था.
PM मोदी के प्रति आभार व्यक्त
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री की आत्मीयता और सरलता का उल्लेख करते हुए कहा कि, यह मुलाकात जीवनभर याद रहेगी, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान इस गरिमामय भेंट के लिए आभार व्यक्त किया.
प्रेरणा से भरपूर रहा यह पल
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री परिवार के बीच हुई यह मुलाकात न सिर्फ राजनीतिक औपचारिकता थी, बल्कि एक भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षण, जिसने छत्तीसगढ़ और पूरे देश में सकारात्मक संदेश दिया.




