CG News: बस्तर ओलंपिक 2025 का आयोजन, डिप्टी सीएम ने की समीक्षा
CG News: बस्तर ओलंपिक–2025 की संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं 11 से 13 दिसंबर तक जगदलपुर में आयोजित होंगी, जिला स्तर पर विजेता बने करीब 3000 खिलाड़ी इन मुकाबलों में हिस्सा लेंगे, इसके साथ ही 500 नक्सल पीड़ित और पुनर्वासित नक्सली भी प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे, यह आयोजन सामाजिक एकता और सकारात्मक परिवर्तन का बड़ा संदेश देगा.
दोनों डिप्टी सीएम ने की समीक्षा
रायपुर सिविल लाइंस स्थित निवास कार्यालय में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की, बैठक में खेल सचिव यशवंत कुमार, संभागायुक्त डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी. समेत सभी जिलों के कलेक्टर, CEO और खेल अधिकारी वर्चुअली जुड़े, बस्तर ओलंपिक 2025 न सिर्फ एक स्पोर्ट्स इवेंट है, बल्कि बस्तर की सामाजिक एकता, युवाओं की प्रतिभा और नए अवसरों का प्रतीक बनकर उभरा है.
विकास और नेतृत्व की पहल : अरुण साव
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, बस्तर ओलंपिक युवाओं के सशक्तीकरण और नेतृत्व क्षमता के विकास का माध्यम है, उन्होंने निर्देश दिए कि, आवास, भोजन, परिवहन, सुरक्षा, मैदान तैयारियां व खेल प्रबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और साफ-सफाई इन सभी में उत्कृष्ट और त्रुटिरहित व्यवस्था की जाए, उनका कहना था कि, यह आयोजन बस्तर की सकारात्मक छवि को देश–दुनिया तक पहुंचाएगा.
युवाओं को गतिविधियों के लिए प्रेरित करें : विजय शर्मा
गृह मंत्री व उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि, आयोजन को यादगार बनाने के लिए हर विभाग अपना योगदान पूरे दायित्व के साथ निभाए, उन्होंने सुझाव दिया कि, पिछले और इस बार के विजेताओं को यूथ आइकॉन बनाया जाए, अधिक से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को इवेंट से जोड़ा जाए और युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित किया जाए.
3.91 लाख प्रतिभागियों ने कराया पंजीयन
प्रभारी खेल अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि, संभाग के 32 विकासखंडों से 3 लाख 91 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, 10,000 से अधिक विजेताओं ने जिला स्तरीय स्पर्धाओं में हिस्सा लिया, इनमें से 3,000 खिलाड़ी अब संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में उतरेंगे, इस ओलम्पिक में 11 खेलों में मुकाबले होंगे, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साकशी.
प्रतियोगिता स्थल तय
प्रभारी खेल अधिकारी के अनुसार, सिटी ग्राउंड, जगदलपुर में फुटबॉल, वॉलीबॉल, कराटे, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन, खेले इंडिया सेंटर, पंडरीपानी में हॉकी, क्रीड़ा परिसर, धरमपुरा में कबड्डी, खो-खो, आर्चरी, एथलेटिक्स, रस्साकशी का आयोजन किया जाएगा, बैठक में खेल संचालक तनूजा सलाम, उप संचालक रश्मि ठाकुर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.



