CG News: 60 वें DGP/IG कांफ्रेंस का आज तीसरा दिन, PM मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक
CG News: नवा रायपुर में स्थित आईआईएम में आयोजित हो रहे 60 वें अखिल भारतीय सम्मलेन का आज तीसरा और अंतिम दिन था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई थी, बैठक सुबह 10 बजे से शुरू की गई.
AI और जियो पोलिटिकल चैलेंजेस पर चर्चा
बैठक के पहले सत्र में एआई के उपयोग पर चर्चा की गई और दूसरे सत्र में देश के जियो – पोलिटिकल चैलेंजेस पर चर्चा हुई, इसमें विदेशी हस्तक्षेप के प्रति रणनीतियां बनाई गईं, दोपहर 12 बजे टी ब्रेक के बाद R&AW के अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन दिया, इस दौरान बाहरी खतरे और बदलते सुरक्षा परिदृश्य पर भी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया.
अर्बन पुलिसिंग में तीन शहरों को अवॉर्ड
बैठकों के बाद पीएम मोदी ने डेलिगेट्स, अवार्डिस, इनवाइटीज से मुलाकात की, इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को प्रेसिडेंट मेडल प्रदान किया गया, दोपहर लगभग तीन बजे अर्बन पुलिसिंग में तीन उत्कृष्ट शहरों को अवॉर्ड प्रदान किया गया, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित किया.
पुलिस स्पोर्ट्स और अन्य विषयों पर चर्चा
पीएम मोदी के संबोधन के बाद पुरस्कार प्राप्त अधिकारियों के साथ फोटो सेशन किया गया और करीब शाम 4 बजे प्रधानमंत्री मोदी आईआईएम से रवाना हुए, इसके बाद शाम लगभग 4:40 बजे पुलिस स्पोर्ट्स और उससे जुड़े अन्य विषयों पर चर्चा की गई, इन सभी कार्यक्रमों के बाद शाम 5 बजे तीन दिवसीय डीजीपी – आईजी कॉन्फ्रेंस का समापन हुआ.




