CG News: CM साय की अंजोर विजन 2047 पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
CG News: मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि विकसित भारत 2047 की दिशा में आगे बढ़ते हुए ‘अंजोर विजन 2047’ छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा, उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा ही वह आधार है, जो आने वाली पीढ़ी को सक्षम, कुशल और प्रतिस्पर्धी बनाएगी.
आगामी लक्ष्यों पर गहन समीक्षा
मुख्यमंत्री साय ने शिक्षा विभाग की लघु (2030), मध्यम (2035) और दीर्घकालीन (2047) रणनीतियों पर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की, उन्होंने निर्देश दिया कि, लक्ष्यों की व्यापकता को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना ठोस, समयबद्ध और प्रभावी होनी चाहिए.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर
सीएम साय ने कहा कि, एक शिक्षक यदि ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाए, तो बच्चों का भविष्य निश्चित रूप से स्वर्णिम होगा, उन्होंने प्रतिभाशाली शिक्षकों को नेतृत्व विकास, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और बेहतर शैक्षणिक वातावरण के निर्माण की आवश्यकता पर भी बल दिया.
प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने के निर्देश
आंगनबाड़ी और बालवाड़ी को मजबूत करने तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर दिया गया, प्रारंभिक शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए नई पहलें गति प्रदान करेंगी.
अंजोर विजन 2047 के प्रमुख लक्ष्य
बैठक में अंजोर विजन 2047 के प्रमुख लक्ष्यों की समीक्षा की गई, बैठक में 1000 मॉडल स्कूलों की स्थापना, स्कूल कॉम्प्लेक्स प्रणाली, अंतर्राष्ट्रीय मानकों वाले स्कूल, एआई आधारित मूल्यांकन व्यवस्था, डिजिटल ऐप द्वारा व्यक्तिगत पाठ योजनाएं, उन्नत शिक्षक प्रशिक्षण, STEM शिक्षा का विस्तार पर चर्चा की गई.
ड्रॉपआउट दर शून्य करने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, STEM शिक्षा भविष्य की मांग है, उन्होंने साइंस सिटी की स्थापना, विज्ञान मेले, तथा एआई एवं रोबोटिक्स लैब शुरू करने पर विशेष बल दिया, मुख्यमंत्री ने वर्ष 2035 तक ड्रॉपआउट दर शून्य करने का लक्ष्य रखा, इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं – डेटा संकलन, प्रश्नपत्र निर्माण, परीक्षा संचालन और मूल्यांकन – की पारदर्शी एवं आधुनिक प्रणाली विकसित करने पर जोर दिया, उन्होंने प्रश्नपत्रों की सुरक्षित परिवहन व्यवस्था हेतु ट्रैकिंग सिस्टम विकसित करने के निर्देश भी दिए.
NEP 2020 के तहत उपलब्धियों की प्रस्तुति
बैठक में नामांकन दर में वृद्धि, बालवाड़ी से स्कूली शिक्षा का एकीकरण, मातृभाषा आधारित शिक्षा, ‘जादुई पिटारा’, संवाद कार्यक्रम, इको क्लब गतिविधियाँ, पीएम ई-विद्या डिजिटल प्रसारण और व्यावसायिक शिक्षा विस्तार जैसी उपलब्धियों की जानकारी प्रस्तुत की गई. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, अंजोर विजन 2047 छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी को आत्मनिर्भर, सक्षम और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने का मजबूत आधार तैयार करेगा.



