CG News: सुगठित व्यवस्था, डिजिटल टोकन और तेज़ तौल से किसानों को मिली बड़ी राहत
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस वर्ष धान समर्थन मूल्य बढ़ाने और उपार्जन केंद्रों में सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण का लाभ किसानों तक सीधे पहुंचता दिख रहा है, दुर्ग जिले के ग्राम जंजगिरी के किसान गौकरण साहू ने बताया कि, उन्होंने इस खरीफ विपणन वर्ष में करीब 139 क्विंटल धान का विक्रय किया और पूरी प्रक्रिया पहले की तुलना में अधिक सरल, तेज़ और व्यवस्थित रही.
उपार्जन केंद्र की सुव्यवस्था ने कार्य को सहज बनाया
किसान साहू ने बताया कि, इस बार उपार्जन केंद्र में सुगठित भंडारण व्यवस्था, तेज़ तौल प्रक्रिया, और पर्याप्त मजदूर उपलब्धता ने खरीदी को बिना किसी रुकावट के संपन्न करने में मदद की, उन्होंने कहा कि, तुंहर टोकन ऐप के माध्यम से घर बैठे टोकन जारी हो जाने से अनावश्यक भीड़ और लंबी प्रतीक्षा से राहत मिली, खरीदी केंद्र में निरंतर बिजली और संचार सुविधाओं ने भी कार्य को सहज बनाया.
समय, श्रम और खर्च की बचत
उन्होंने बताया कि, इस वर्ष शासन द्वारा किए गए सुधार – जैसे मजबूत बिजली आपूर्ति, साफ-सुथरा प्लेटफॉर्म, व्यवस्थित बोरा प्रबंधन, और पूरी तरह डिजिटल टोकन सिस्टम – से किसानों का समय, श्रम और खर्च तीनों की बचत हुई है, इससे फसल सुरक्षित रखने में सुविधा मिली और आगे की खेती की तैयारी भी समय पर हो सकी.
किसान साहू ने किया शासन का आभार व्यक्त
किसान गौकरण साहू ने शासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, धान खरीदी मूल्य में वृद्धि और खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी, तेज़ और किसान हितैषी बनाने से किसानों को वास्तविक लाभ मिल रहा है.




