CG News: उपार्जन केंद्र में टोकन प्रक्रिया आसान, तौल पारदर्शी और सुविधाएं बेहतर
CG News: मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में धान खरीदी लगातार सुचारू रूप से जारी है, इसी क्रम में ग्राम भर्रीटोला स्थित धान उपार्जन केंद्र में धान बेचने पहुंचे युवा किसान जितेंद्र पांडे ने केंद्र की व्यवस्थाओं की तारीफ की, उन्होंने बताया कि, टोकन लेने की प्रक्रिया बेहद आसान रही – वे केंद्र जाकर ऑफलाइन टोकन प्राप्त कर सके और किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, इससे उनका समय भी बचा और धान विक्रय की प्रक्रिया तेजी से पूरी हो गई.
उपार्जन केंद्र में सम्पूर्ण सुविधा उपलब्ध : किसान जितेन्द्र
किसान जितेंद्र ने कहा कि, केंद्र के कर्मचारियों ने पूरा सहयोग किया और पूरी प्रक्रिया सहज तरीके से संपन्न हुई, टोकन और धान तौल दोनों में पारदर्शिता और व्यवस्था स्पष्ट दिखी, उन्होंने उपार्जन केंद्र की सुविधाओं की सराहना करते हुए बताया कि पेयजल, छांव, बैठने की सुविधा, बिजली और धान रखने के लिए पर्याप्त बारदाना उपलब्ध है, तौल प्रक्रिया तेज और व्यवस्थित होने से किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होती.
इन व्यवस्थाओं ने किसानों का भरोसा बढ़ाया
किसान ने कहा कि, शासन-प्रशासन द्वारा की गई इन व्यवस्थाओं ने किसानों का भरोसा बढ़ाया है, धान बेचने की प्रक्रिया पहले से काफी सरल हो गई है, जिससे उन्हें न केवल इस सीजन की फसल के प्रति बल्कि भविष्य की उन्नत खेती के लिए भी नई उम्मीदें और अवसर दिखाई दे रहे हैं.
इन व्यवस्थाओं ने किसानों का भरोसा बढ़ाया
किसान ने कहा कि, शासन-प्रशासन द्वारा की गई इन व्यवस्थाओं ने किसानों का भरोसा बढ़ाया है, धान बेचने की प्रक्रिया पहले से काफी सरल हो गई है, जिससे उन्हें न केवल इस सीजन की फसल के प्रति बल्कि भविष्य की उन्नत खेती के लिए भी नई उम्मीदें और अवसर दिखाई दे रहे हैं.



