CG News: दिल्ली में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धूम, लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों से गूंजा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला
CG News: राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आज छत्तीसगढ़ की कला और लोक संस्कृति का अद्भुत नजारा देखने को मिला, 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में रजत जयंती वर्ष के तहत आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य-शैली और विविध लोक-प्रस्तुतियों के जरिए पूरे वातावरण में उत्साह और उल्लास भर दिया.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप प्रज्वलन कर की, इससे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ पवेलियन का अवलोकन किया और वहां लगे हस्तशिल्प, कला-कृतियों व उत्पादों की सराहना की, उन्होंने कलाकारों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके कामों को छत्तीसगढ़ की पहचान बताया.
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधी व अधिकारी उपस्थित
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े, कांकेर सांसद भोजराज नाग सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे.
‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’: CM साय
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दिल्ली में “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” की गूंज सुनकर हर छत्तीसगढ़वासी गर्व महसूस करता है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रायपुर में देश के पहले डिजिटल जनजातीय संग्रहालय के लोकार्पण को राज्य की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच देने वाला ऐतिहासिक कदम बताया.
सरकार कलाकरों के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए कार्यरत
मुख्यमंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ परंपराओं और सांस्कृतिक विविधता से समृद्ध राज्य है, जहाँ तीज-त्योहार, लोक-नृत्य और पारंपरिक कलाएँ आज भी उसी उत्साह के साथ जीवंत हैं, उन्होंने मिलेट उत्पादन, स्थानीय हस्तशिल्प और जनजातीय परंपराओं को राज्य की मजबूत पहचान बताते हुए कहा कि, सरकार कलाकारों के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए लगातार काम कर रही है.
लोक शैलियों की बेहतरीन प्रस्तुति
सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने गौरा-गौरी, भोजली, राउत नाचा, सुआ नृत्य, पंथी, और करमा नृत्य जैसी लोक शैलियों की बेहतरीन प्रस्तुतियाँ दीं, सुआ नृत्य की मधुरता, राउत नाचा का जोश, पंथी की आध्यात्मिक छटा और करमा नृत्य की मनभावन ताल पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया.
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित
कार्यक्रम में खादी बोर्ड अध्यक्ष राकेश पांडेय, सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, साहित्य अकादमी अध्यक्ष शशांक शर्मा, विधायक संपत अग्रवाल, प्रबोध मिंज, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, मुख्य सचिव विकास शील, सचिव रोहित यादव, संस्कृति विभाग संचालक विवेक आचार्य सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.



