CG News: दिल्ली के लिए रवाना हुए CM विष्णु देव साय, नक्सलवाद पर बड़ा बयान
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना हुए, रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने माओवादी संगठन के हालिया पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सरकार लगातार नक्सलियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील कर रही है, CM साय ने स्पष्ट कहा कि,“जो नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे, सरकार उनके साथ पूरा न्याय करेगी.”
मार्च 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद: CM
मुख्यमंत्री साय ने बस्तर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, “कुछ ही महीनों का इंतजार है, मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा,” उन्होंने बताया कि, बस्तर में बड़े स्तर पर कृषि, पशुपालन, पर्यटन और आधारभूत संरचना पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा.
दिल्ली का दो दिवसीय कार्यक्रम
CM साय ने बताया कि, दिल्ली में 14 से 27 नवंबर तक चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार भी छत्तीसगढ़ राज्य दिवस का आयोजन किया गया है, मेले में राज्य की विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है, उन्होंने कहा कि, मंगलवार से शुरू होने वाला इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में निवेश को नई दिशा देगा, जिसमें वे स्वयं शामिल होंगे.



