CG News: रायपुर में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय आवास मेला शुरू, CM साय ने 2060 करोड़ की परियोजनाओं का किया शुभारंभ
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवास मेले की शुरुआत की, इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की 2060 करोड़ की 55 नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिनके माध्यम से 26 जिलों में 12,000 से अधिक किफायती आवास तैयार होंगे.
एआई चैटबॉट और पोर्टल की भी हुई लॉन्चिंग
मेले के उद्घाटन के साथ ही मुख्यमंत्री ने हाउसिंग बोर्ड के एआई चैटबॉट और नए पोर्टल का भी शुभारंभ किया, इससे उपभोक्ताओं को परियोजनाओं की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल सकेगी.
कर्जमुक्त हुआ हाउसिंग बोर्ड
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि, राज्य सरकार ने बोर्ड का 790 करोड़ का कर्ज चुकाकर इसे कर्जमुक्त कर दिया है, जिससे बेहतर रणनीति के साथ लोगों को गुणवत्तापूर्ण और किफायती मकान उपलब्ध कराए जा सकें, साथ ही उन्होंने पीएम आवास और पीएम जनमन योजनाओं के तहत लाखों आवास स्वीकृत होने का भी उल्लेख किया.
बड़े नेताओं की उपस्थिति
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, आवास मंत्री ओपी चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, डॉ. सिंह ने मेले की लोकप्रियता पर कहा कि, शुरुआत होते ही सड़क पर जाम की स्थिति बन गई, जिससे इसकी सफलता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
हाउसिंग बोर्ड के लिए रिकॉर्ड बिजनेस और नई योजनाओं का ब्लूप्रिंट
आवास मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि, हाउसिंग बोर्ड ने एक साल में 672 करोड़ का बिजनेस किया है, लैंड डायवर्सन और फ्री होल्ड में छूट से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है, बोर्ड अब उपभोक्ता मांग के आधार पर नई परियोजनाएं शुरू करेगा.
मेले के पहले दिन भारी भीड़
बीटीआई ग्राउंड पर लगे इस राज्य स्तरीय आवास मेले में पहले ही दिन हजारों लोग परियोजनाओं की जानकारी लेने और आवास बुक कराने पहुंचे, भीड़ के कारण शंकर नगर टर्निंग से खम्हारडीह रोड पर जाम की स्थिति बन गई.



