CG News: जशपुरनगर में 20 एजेंडों की मंजूरी, विकास कार्यों को नई रफ्तार
CG News: जशपुर की नगरपालिका परिषद् की सामान्य सभा की बैठक शुक्रवार को दोपहर 2 बजे परिषद् अध्यक्ष अरविंद भगत की अध्यक्षता में कार्यालयीन सभाकक्ष में आयोजित की गई, बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर के समग्र विकास को गति देना था, इस दौरान कुल 20 एजेंडों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए.
मुख्य चर्चा और मंजूर प्रस्ताव
बैठक में नगर की प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण और अन्य विकास कार्यों पर विचार, सामाजिक कल्याण योजनाओं, जैसे राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना और इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर निर्णय, वार्षिक आयोजनों और खरीद प्रस्तावों पर चर्चा, रणजीता स्टेडियम के पास सूर्य नमस्कार चौक निर्माण, साफ-सफाई और निर्माण कार्यों के लिए जेसीबी मशीन क्रय हेतु निविदा स्वीकृत और खैरवार, खेरवार और गोंडवाना समाज के लिए जिला मुख्यालय में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु अनुदान स्वीकृत किए गए.
सड़क निर्माण की मंजूरी:
• जूदेव प्रतिमा से जशपुर प्रवेश द्वार: ₹1.52 करोड़
• महाराजा चौक से जूदेव प्रतिमा: ₹80.15 लाख
• जय स्तम्भ चौक से विष्णु बागान, वार्ड 13: ₹54.60 लाख
• पुस्तकालय से ज्योति निवास और कन्या महाविद्यालय से थाना: ₹14.69 लाख
• मेन रोड भागलपुर से आरा मिल, वार्ड 18: ₹52.64 लाख
बैठक में लिए गए ये निर्णय शहर के विकास में नई रफ्तार लाने में सहायक साबित होंगे.




