CG News: सरेंडर नक्सलियों के दस्तावेज़ बनवाए, मेडिकल कैंप और सामूहिक विवाह कराने की घोषणा
CG News: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने सुकमा में स्थापित पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटे युवाओं से चौपाल में संवाद किया, गृह मंत्री ने युवाओं से उनके प्रशिक्षण, आवश्यकताओं और केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली.
आधार, राशन और आयुष्मान कार्ड के लिए तत्काल आवेदन
पुनर्वासित युवाओं ने बताया कि उनके मूलभूत दस्तावेज पूरे नहीं हैं, इस पर गृहमंत्री ने तुरंत जिला प्रशासन को बुलाया और आधार कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड के लिए तुरंत आवेदन प्रक्रिया शुरू कराई, उन्होंने खुद बैठकर दस्तावेज़ों की प्रक्रिया का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान किया.
खाने, शिक्षा और खेती से जुड़ी व्यवस्था की समीक्षा
गृहमंत्री ने युवाओं से पूछा कि, केंद्र में किस प्रकार की सुविधाएँ मिल रही हैं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि,भोजन, रहने की व्यवस्था, शिक्षा व कौशल प्रशिक्षण और खेती से जुड़े कार्य का विशेष ध्यान रखा जाए,
परिवार से मुलाकात की खुली अनुमति
विजय शर्मा ने कहा कि, पुनर्वासित युवाओं के परिजन जब भी मिलना चाहें, वे केंद्र में आ सकते हैं, यदि किसी युवा के परिवारजन जेल में हैं और वे उनसे मिलना चाहते हैं, तो प्रशासन इसके लिए अलग व्यवस्था करेगा.
सामूहिक विवाह करवाने की घोषणा
गृहमंत्री ने कहा कि, यदि कोई पुनर्वासित युवा विवाह करना चाहता है, तो सरकार सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करेगी, ताकि वे सम्मानपूर्वक नई शुरुआत कर सकें.
विधानसभा सत्र के दौरान रायपुर भ्रमण
गृह मंत्री ने घोषणा की कि, वे जल्द ही इन युवाओं को रायपुर लेकर जाएंगे, जहां वे विधानसभा सत्र का प्रत्यक्ष अनुभव करेंगे और लोकतांत्रिक व्यवस्था को करीब से जान पाएंगे.
पुनर्वास केंद्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश
उन्होंने अधिकारियों को जल्द ही विशेष मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश दिया, ताकि युवाओं के स्वास्थ्य की पूरी जांच हो सके.



