CG News: साय सरकार का बड़ा फैसला, धर्मांतरण पर अब लगेगी रोक!
CG News: राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से लगातार आ रही धर्मांतरण की खबरों के बीच साय सरकार आखिरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि, दिसंबर महीने में आयोजित छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार धर्मांतरण पर लगाम कसने के लिए कानून लाने जा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री के पोस्ट पर पलटवार
उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा में नक्सली कमांडर हिडमा की मौत पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि, जो आज यह कह रहे हैं, वे ताड़मेटला के शहीद जवानों पर क्यों कुछ नहीं कहते. बस्तर में 8 माह के बच्चे को मार दिया गया, और झीरम में शीर्ष नेतृत्व को खत्म कर दिया गया, उस पर कुछ क्यों नहीं कहते. ऐसा कहने वाले लोगों शर्म आना चाहिए. ऐसे लोगों को हाथ जोड़कर नक्सल प्रभावित परिवारों से माफी मांगना चाहिए.
विजय शर्मा ने इस महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा कि, छत्तीसगढ़ के लिए यह अच्छा है और भाग्य का विषय है, प्रधानमंत्री ने राज्योत्सव के लिए समय दिया, प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट मार्गदर्शन मिल रहा है, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का दौरा हो चुका है, छत्तीसगढ़ के शासन-प्रशासन को प्रोत्साहन मिलता है, इसके अलावा गृह मंत्री विजय शर्मा ने डीजीपी कॉन्फ्रेंस पर कहा कि, यह हर साल होता है, नवाचार की जानकारी सभी को हो, नवाचार के आधार पर पुलिसिंग मजबूत करे, इसे लेकर डीजीपी कॉन्फ्रेंस हो रही है.


