CG News : झरगांव में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन
CG News : डीडीसी शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने कहा की सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली राज्य सरकार दुलदुला क्षेत्र के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और सुधार के लिए कार्य तेजी से किए जा रहे है |
राजपरिवार का विशेष जुड़ाव
जूदेव ने कहा की इस क्षेत्र से उनके दादा दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव सहित पूरे राजपरिवार का विशेष जुड़ाव रहा है, इसलिए यहां की जनता के सुख-दुख में राजपरिवार हमेशा साथ खड़ा है। डीडीसी जूदेव दुलदुला ब्लॉक के झरगांव में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
पांच भवन निर्माण की स्वीकृति
झरगांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जूदेव का पारंपरिक स्वागत किया। कार्यक्रम में जूदेव ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान उन्होंने झरगांव, दुलदुला, जामटोली, छेरडांड़ और केंदपानी में सामुदायिक भवन बनाने का वादा किया था।



