CG News: चार हजार बकायादारों की बिजली कभी भी बंद हो सकती है
CG News: बिलासपुर में विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट मीटरों के जरिए बकायादारों पर सख्ती शुरू कर रही है। अब बिजली ऑफिस से ही GPS सिस्टम से कनेक्शन काटे जाएंगे। 4 हजार कमर्शियल उपभोक्ताओं की सूची तैयार है। लगातार SMS के बाद भी भुगतान न होने पर बिजली बंद की जाएगी।
स्मार्ट मीटर से होगी तेज वसूली
बिलासपुर विद्युत वितरण कंपनी अब बकाया वसूली के लिए स्मार्ट तकनीक का सहारा ले रही है। पहले बकायादारों के कनेक्शन खंभे पर जाकर काटे जाते थे, लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली ऑफिस से ही GPS सिस्टम के जरिए कनेक्शन बंद किया जा सकेगा। ओएंडएम सर्किल ने 20 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले करीब 4 हजार कमर्शियल उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली है।
नियम न मानने पर तुरंत कटेगी बिजली
इन उपभोक्ताओं के प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। कंपनी उन्हें लगातार तीन दिन तक SMS भेजकर बिल भरने की चेतावनी देगी। समय पर भुगतान नहीं करने पर GPS से सीधे दुकान की बिजली बंद कर दी जाएगी। कनेक्शन तभी जोड़ा जाएगा जब पूरा बकाया जमा हो जाएगा।
1.61 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके
ओएंडएम सर्किल में अब तक 1 लाख 61 हजार पुराने मीटर बदले जा चुके हैं, जबकि सिटी सर्किल में 80 हजार मीटर बदले गए हैं। इससे पहले स्मार्ट मीटर के जरिए 1,400 घरेलू बकायादारों की बिजली काटी जा चुकी है, जिससे अच्छी वसूली हुई थी। अब कंपनी कमर्शियल वसूली पर फोकस कर रही है।



