CG News: रायगढ़ में पत्नी की हत्या करने वाले को उम्रकैद
CG News: रायगढ़ में पत्नी की हत्या करने वाले प्रेम कुमार राठिया को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा दी। 2024 में मायके जाने की बात पर शराब के नशे में उसने पत्नी संध्या को हाथ-मुक्कों से पीटकर मार डाला था। सबूतों के आधार पर कोर्ट ने उसे दोषी माना।
पत्नी को मायके जाने से रोका
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी प्रेम कुमार राठिया को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। मामला जुलाई 2024 का है। संध्या मायके जाने की जिद कर रही थी, लेकिन प्रेम कुमार ने उसे मना किया। दोनों शराब पीकर मछली खा रहे थे, इसी दौरान विवाद बढ़ गया।
नशे में हाथ-मुक्कों से की पिटाई
आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने गुस्से में आकर संध्या को हाथ-मुक्कों से पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई। शुरुआत में उसने पुलिस को बताया कि संध्या दरवाजे के पास सोई थी और सुबह मृत मिली, लेकिन गवाहों और सबूतों के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।
5 साल से साथ रह रहे थे दोनों
प्रेम कुमार ने बताया था कि संध्या पहले से विवाहित थी, लेकिन पति से अलग रहने के बाद वह पिछले 5 सालों से उसके साथ रह रही थी। घटना वाले दिन शाम को बाजार से लौटते समय दोनों ने शराब खरीदी और घर में खाना खाया था।
कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद
सत्र न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार जैन की अदालत ने सभी साक्ष्यों पर सुनवाई के बाद आरोपी को दोषी पाया और आजीवन कारावास तथा 500 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। मामले में लोक अभियोजक पीएन गुप्ता ने पक्ष रखा।



