CG News: शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे गलत स्पेलिंग, DEO ने जारी किया नोटिस
CG News: छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के कोगवार के एक सरकारी स्कूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक बच्चों को अंग्रेजी की गलत स्पेलिंग पढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने Nose की जगह Noge, Ear की जगह Eare और Eye की जगह Iey लिखा था, इसके अलावा उन्होंने अन्य शब्दों की भी स्पेलिंग गलत लिखी थी.
स्कूल में मात्र दो शिक्षक
कोगवार प्राइमरी स्कूल में कक्षा एक से पांचवीं तक कुल 42 बच्चे हैं और शिक्षक मात्र दो, जिनमें से एक शिक्षक पर अभिभावकों का आरोप है कि, वो आएं दिन स्कूल में शराब पीकर आते हैं और दूसरे शिक्षक बच्चों को गलत स्पेलिंग पढ़ा रहे हैं, अभिभावकों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, बच्चे अगर गलत स्पेलिंग पढेंगें तो उनका भविष्य अंधेरे में जाएगा, उन्होंने शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है.
DEO ने जारी किया नोटिस
DEO ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए शिक्षक को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, बच्चों को गलत स्पेलिंग पढाई जा रही है, इससे लगता है कि, शिक्षकों को पढ़ाने का बेसिक ज्ञान भी नहीं है, उन्होंने कहा कि, शिक्षक की इस गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से जिले की छवि ख़राब हुई है, शिक्षक को तीन दिन में जवाब देने के लिए कहा गया है, जिसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि, अगर जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो कार्रवाई की जाएगी, इसके अलावा शराब के नशे में स्कूल आने वाले मामले की भी सख्ती से जांच की जाएगी.




