CG News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से भ्रष्टाचार और लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है, अंबिकापुर नगर निगम के नेहरु वार्ड में बनाई गई सड़क महज दो दिन में हीं उखड़ने लगी है, सड़क उखड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
60 लाख की लागत से बनी थी सड़क
स्थानीय लोगों का कहना है कि, सालों से जर्जर स्थित में पड़ी सड़क अब लगभग 60 लाख रूपए की लागत से बनाया गया था, लेकिन निम्नगुणवत्ता वाली सामग्री के इस्तेमाल के कारण यह सड़क दो दिन भी नहीं टिकी, लाखों रूपए की लागत से बनी सड़क की यह हालत नगर निगम अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत का परिणाम है, इस गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण के कारण वार्डवासियों में भारी आक्रोश है.
नगर निगम MIC सदस्य ने मौके पर पंहुचकर सड़क का निरीक्षण किया, सड़क की यह हालत देखकर उन्होंने कहा कि, सुबह सुचना मिली कि, सड़क का निर्माण गुणवत्ता के अनुसार नहीं हुआ है और निरीक्षण में यह बात सही पाई गई, इसके बाद उन्होंने ठेकेदार और इंजीनियर को मौके पर बुलाकर तत्काल निर्देश दिया कि, ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने कहा कि, सड़क की पूरी जांच की जाएगी, इसमें यदि नीचे की परत भी ख़राब पाई गई, तो उसे भी दोबारा बनाया जाएगा.



