CG News: राज्य में 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू, 2739 उपार्जन केंद्र स्थापित
CG News: छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है और इसे सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सरकार ने सभी तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली हैं, इस वर्ष धान खरीदी के लिए राज्यभर में कुल 2739 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए हैं.
CM साय ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णु साय ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि, किसी भी स्थिति में किसानों को असुविधा नहीं होनी चाहिए, सहकारिता विभाग, MARKFED और खाद्य विभाग मिलकर पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रहे हैं, केंद्रों पर बारदानों की उपलब्धता से लेकर फड़, चबूतरा, पीने के पानी, शौचालय और आराम के लिए छायादार स्थान—इन तमाम सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा जिलों के कलेक्टर भी लगातार निरीक्षण पर हैं, ताकि खरीदी के दौरान कोई खामी न रह जाए.
सुरक्षा की विशेष व्यवस्था
खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए भी विशेष इंतज़ाम किए गए हैं, बारिश हो या फिर किसी भी तरह का प्रतिकूल मौसम—खरीदी प्रभावित न हो, इसके लिए केंद्रों में ड्रेनेज सिस्टम, तारपोलिन और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीमा क्षेत्रों में चेकपोस्ट बनाकर अवैध धान परिवहन पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, किसानों को वित्तीय सुविधा देने के लिए समितियों में माइक्रो एटीएम की व्यवस्था भी की गई है, जिससे वे तत्काल नकद राशि निकाल सकें.
टोकन संख्या और भीड़ नियंत्रण के निर्देश
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि, टोकन की संख्या को नियंत्रित रखा जाए, ताकि भीड़ न बढ़े और स्टेकिंग यानी धान के सही तरीके से भंडारण पर पूरा ध्यान दिया जा सके, सरकार का कहना है कि, खरीदी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए हर स्तर पर समन्वय किया जा रहा है, कोशिश यही है कि, किसान निश्चिंत होकर अपना धान बेचें और प्रक्रिया कहीं से भी बाधित न हो.




