CG News : चंगाई सभा में बीमारी ठीक करने की आड़ में धर्मांतरण
CG News : बतौली जनपद के ग्राम पंचायत बालमपुर अंतर्गत ग्राम रतनपुर में ईसाई समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चंगाई सभा विवादों में है। कार्यक्रम के दूसरे दिन ग्रामीणों एवं स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध करते हुए इसे धर्मांतरण की साजिश करार दिया।
आयोजन सामाजिक एकता के लिए बना खतरा
स्थानिय लोगों का कहना था कि आयोजकों ने पहले भी इस तरह के कार्यक्रम किए हैं, जिनमें “बीमारों को ठीक करने” के नाम पर लोगों को धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया गया था। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे आयोजन गांव की शांति और सामाजिक एकता के लिए खतरा बन रहे हैं।
छत्तीसगढ़ का डिजिटल गाँव, 85 की दादी से 15 के पोते तक हर व्यक्ति कंटेंट क्रिएटर
हिंदू संगठनों ने की नारेबाजी
चंगाई सभा के विरोध में कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में इकठे हुए और विरोध और नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रतिनिधियों ने तहसीलदार बतौली को तत्काल कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की। उनका कहना था कि प्रशासन को ऐसे आयोजनों पर सख्त नजर रखनी चाहिए ताकि धार्मिक सौहार्द बिगड़ने न पाए।
तहसीलदार ने तत्काल सभा को समाप्त किया
विवाद की जानकारी मिलते ही तहसीलदार बतौली अपने प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे उनके साथ सीतापुर SDOP और थाना प्रभारी सीतापुर भी मौजूद रहे | अधिकारियों ने मौके की स्थिति का जायजा लिया और माहौल को शांत कराया। बढ़ते तनाव को देखते हुए तहसीलदार ने तत्काल सभा को समाप्त करने के निर्देश दिए।



