CG News : पीएम ने किया राज्योत्सव का शुभारंभ
CG News : छत्तीसगढ़ गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्योत्सव 2025 का भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार ने किया |प्रधानमंत्री ने रजत जयंती समारोह का शुभारंभ किया ,राज्योत्सव में दूर-दूर से हजारों की संख्या लोग आयें |पूरे परिसर को छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और विकास यात्रा को दर्शाने वाली आकर्षक झांकियों, प्रदर्शनी और सजावट से सजाया गया है, समारोह में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने मनमोह लिया है|
बॉलीवुड कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्रिमंडल के सदस्य, और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 को हुआ था। इस वर्ष राज्य अपनी स्थापना की रजत जयंती (25 वर्ष) मना रहा है। राज्योत्सव 1 से 5 नवंबर तक चलेगा, जिसमें स्थानीय और बॉलीवुड कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
एक अजब प्रेम कहानी! जब दूल्हे की माँ को दुल्हन के पिता से हो गया प्यार
2 नवम्बर को आदित्य नारायण के गायन की प्रस्तुति
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं व्यापार परिसर में बनाए गए मुख्य मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 11 बजे ऐश्वर्या पंडित के गायन से हुई थी| 2 नवम्बर को 6 :30 बजे से संस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुवात होगी , सुनील तिवारी जय नायर चिन्हारी द गर्ल बैंड ,पद्म डोमार सिंह कंवर नाचा दल का कार्यक्रम होगा, आदित्य नारायण गायन प्रस्तुति देगें |
सूफी भजन गायन और लोकमंच की प्रस्तुति
3 नवंबर को सांस्कृतिक संध्या में शाम 6 बजे से पद्म उषा बारले पंडवानी , राकेश शर्मा (सूफी-भजन गायन), कुलेश्वर ताम्रकार (लोकमंच) की प्रस्तुति होगी पार्श्व गायिका भूमि त्रिवेदी रात्रि 9 बजे से प्रस्तुति देंगी।5 नवम्बर को सांस्कृतिक संध्या में शाम 6 बजे से मती पूनम विराट तिवारी, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का कार्यक्रम होगा।




