CG News : जशपुर में 2 वारदात, आरोपी ने जमीन विवाद के चलते कुल्हाड़ी से किया हमला
CG News : जशपुर ने बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने बुधवार को हुई 2 अलग – अलग हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है, जानकारी के अनुसार एक आरोपी ने पारिवारिक विवाद की वजह से पत्नी की लाठी से पीट – पीटकर हत्या कर दी और दूसरे आरोपी ने जमीनी विवाद के चलते कुल्हाड़ी से युवक को काट डाला.
कहाँ का है मामला ?
जानकारी के मुताबिक मामला सन्ना थाना क्षेत्र का है, मधुपुर ग्राम कवई के निवासी सुखराम ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी मोहनी बाई को मौत के घाट उतार दिया, बहु ने झगड़ा शांत करने का प्रयास किया लेकिन सुखराम ने गुस्से में चूल्हे में रखी अधजली लकड़ी उठाकर मोहिनी बाई के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जानकारी के अनुसार गंभीर चोट लगने की वजह से मोहिनी बाई मौके पर ही बेहोश होकर गिर गई और पड़ोसियों के पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मामले पर पुलिस ने कि कार्यवाई
पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही धारा 103 के तहत केस दर्ज किया गया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया, कोर्ट के फैसले के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लाठी भी जब्त कर ली है.
जानिए दूसरा मामला क्या है
जानकारी के मुताबिक दूसरा मामला मनोरा क्षेत्र में जमीनी विवाद का है जहां जमीन विवाद के चलते शख्स की हत्या कर दी गई शाम 4.45 पर जब वे मवेशियों को घर लाकर हांथ पैर धो रहे थे, तभी गांव के ही आरोपी कोसमोस तिर्की वहां पहुंचा दोनों परिवारों के बीच पुराना विवाद था आरोपी नशे की हालत में आया और विवाद बढ़ गया, इसी झगड़े के दौरान आरोपी ने अपने पास रखी कुल्हाड़ी से युवक के सिर और गर्दन पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
एसएसपी के कथन
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तत्काल केश दर्ज कर गिरफ्तार कर दिया, पूछताछ के बाद उसने जुर्म स्वीकार कर लिया जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया, मामले में एसएसपी ने बताया कि, थाना सन्ना और चौकी मनोरा क्षेत्र में हुई दो अलग अलग हत्या की घटनाओं में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है और हत्या में प्रयुक्त हथियारों को भी जब्त कर लिया गया है, जानकारी के मुताबिक आवश्यक कानूनी करवाई पूरी की जा रही है



