CG News: जशपुर को 99 लाख की सौगात, नए बस स्टैंड और स्कूल का निर्माण
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में काफी समय से नए बस स्टैंड और विद्यालय भवन की मांग की जा रही थी, जिसके निर्माण के लिए पर सरकार ने 99 लाख की राशि स्वीकृत की है ,राशि स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह संपन्न किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कौशल्या साय उपस्थित रहीं.
बस स्टैंड में सुविधाओं का विशेष ध्यान
99 लाख की लागत से बनने वाले इस बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है, इसमें प्रतीक्षालय, शौचालय, पार्किंग क्षेत्र और खाद्य एवं पेय जल की व्यवस्था के साथ अन्य सभी आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, इस अवसर मुख्य अतिथि कौशल्या साय ने कहा कि, यह बस स्टैंड ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो के आवागमन को आसान बनाएगा और स्थानीय व्यापर एवं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देगा.
नए विद्यालय भवन का भूमिपूजन
बस स्टैंड के अलावा जिले के बंदरचुआ में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए 89 लाख की राशि स्वीकृत की गई और विद्यालय भवन के जीर्णोधार के लिए 70 लाख रूपए की राशि अलग से स्वीकृत की गई, इस सभी कार्यों का भूमिपूजन भी मुख्य अतिथि कौशल्या साय के द्वारा किया गया, इस अवसर पर सरकारी सायकल योजना के तहत विद्यालय की 9 छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया.




