CG News : CM साय ने दी बड़ी खुशखबरी, छात्रों को एक साल में 4 बार दी जाएगी छात्रवृत्ति
CG News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के विद्यार्थियों की शिक्षा को आसान बनाने के लिए बेहद ही सराहनीय कदम उठाया, प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, साय ने 198,000 छात्रों के बैंक खातों में कुल 84.66 करोड़ रुपए की छात्रवृति और शिष्यवृत्ती राशि ऑनलाइन ट्रान्सफर की है.
कई जातियों को मिलेगा राशि का लाभ
इस राशि का लाभ अनुसूचित जनजाति , अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को मिलेगा. साथ ही अब तकनीकी और प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्र भी सीधे लाभान्वित होंगे और छात्रवृत्ति भुगतान की प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया गया है.
हर वर्ष मिलेगी 4 बार छात्रवृत्ति
जानकारी के मुताबिक,अब ऑनलाइन छात्रवृत्ति और शिष्यवृत्ति भुगतान के लिए एक समय सीमा निर्धारित की गई है. यह नई सुविधा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए उपलब्ध है.
ध्ययनरत छात्रों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति
तकनीकी और प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों को भी ऑनलाइन छात्रवृत्ति मिलेगी. नई व्यवस्था के तहत अब राशि जून, सितंबर, अक्टूबर और दिसंबर में चार बार अंतरित की जाएगी, जबकि पहले यह सिर्फ साल में एक या दो बार दी जाती थी.
सीएम साय द्वारा दी गई सूचना
सीएम साय मे सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी साक्षा करते हिए लिखा-‘ आज हमारी सरकार ने प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों, आश्रम-छात्रावासों तथा तकनीकी एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के.
बैंक खातों में भेजी जाएगी राशि
के विद्यार्थियों को शिष्यवृत्ति एवं छात्रवृत्ति की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ऑनलाइन हस्तांतरित की है. इस अवसर पर मंत्रिपरिषद के साथी रामविचार नेताम जी, केदार कश्यप जी, श्याम बिहारी जायसवाल जी, ओ.पी. चौधरी जी, टंकराम वर्मा जी, गजेन्द्र यादव जी,राजेश अग्रवाल जी एवं गुरू खुशवंत साहेब जी उपस्थित रहे.’
यह भी पढ़ें : CG News : चांदी का हो रहा अवैध व्यापार
