CG News: बेमेतरा में विकास कार्यों का उद्घाटन, सीएम की घोषणा
CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिले को कुल 140.96 करोड़ रुपए के 47 विकास कार्यों की सौगात दी है, इनमें से 27 कार्यों का भूमिपूजन और 20 कार्यों का लोकार्पण किया गया है.
सीएम साय की घोषणा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, हमारी सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और संकल्पबद्धता के साथ काम कर रही है, सीएम साय ने ग्राम अमोरा में शिवनाथ नदी पर बैराज निर्माण, सिंघोरा में विद्युत उप केन्द्र की स्थापना और ग्राम बसनी में मिडिल स्कूल प्रारंभ की घोषणा की.
इसी के साथ मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, राज्य सरकार गाँवों को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, मुख्यमंत्री साय ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि, राज्य में 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल की धान खरीदी की जा रही है, सरकार द्वारा किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस प्रदान किया गया है और 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है, सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है.
अन्य मंत्रीगणों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब सांस्कृतिक मंत्री राजेश अग्रवाल सहित पार्टी के अन्य सदस्य, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे.



