CG News : झूम उठे स्वास्थ मंत्री और महापौर
CG News : छत्तीसगढ़ में मनेन्द्रगढ़ – भरतपुर जिले के चिरमिरी में आयोजित गरबा उत्सव और टीम इंडिया की एशिया कप में जीत का जश्न मनाया गया.
जश्न में आए स्वास्थ मंत्री
मौके पर पधारे हुए प्रदेश के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल साथ ही चिरमिरी महापौर मंच पर ख़ुशी मनाते नजर आए, जीत की खबर मिलते ही, भारत माता की जय , हिन्दुस्तान जिंदाबाद , जैसे कई नारे सुनाई देने लगे.
स्वास्थ मंत्री भी किए नृत्य
चल रहे कार्यक्रम के दौरान ही मंत्री नें सभी को डांस में सम्मिलित होने को कहा, और चक दे इंडिया गाने पर, मौजूद हजारों लोगों नें नृत्य किया.
लोगों ने की आतिशबाजी
जानकारी के अनुसार, जश्न में सम्मिलित लोगों द्वारा जमकर आतिशबाजी भी की गई, भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को एक बार फिर फाइनल सहित दो बार हराकर ख़िताब अपने नाम करने पर,लोगों द्वारा भारत की जीत का शानदार जश्न मनाया गया.
यह भी पढ़ें : CG News : गर्लफ्रेंड से मिलने के चक्कर में बॉयफ्रेंड के उतर गए कपड़े, जानिए मामला




