CG News : वक्फ बोर्ड ने कहा- मुस्लिम यूवा धार्मिक आयोजनों से दूरी बनायें
CG News : छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर मुस्लिम समाज के युवाओं से अनुरोध करते हुए कहा की नवरात्री हिन्दू धर्म के लोगों पवित्र का पर्व है.
जानिए डॉ. राज के निर्देश
डॉ. राज ने कहा, माता जगदंबा की आराधना के साथ करोड़ो भक्त गरबा और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं, गरबा कोई साधारण नृत्य नहीं बल्कि दुर्गा जी की आराधना किया जाने वाला भक्तिपूर्ण लोकनृत्य है.
इच्छुक युवा हुए सम्मिलित
डॉ. राज ने कहा की, यदि मुस्लिम समाज हिन्दुओं की मूर्ति पूजा में आस्था नहीं रखता तो उन्हें गरबा जैसे सभी धार्मिक आयोजनों से दूर रहना चाहिए और यदि कोई मुस्लिम युवा, संस्कृति का सम्मान करते हुए भाग लेना चाहे तो उसमें कोई आपत्ति नही है.
शांति और सुरक्षा की मांग
अध्यक्ष डॉ. सलीम ने कहा की, मुस्लिम युवाओं से विनम्र अनुरोध है की ऐसे पवित्र आयोजनों से दूरी बना कर रखें , मुस्लिमों का गलत नियत से गरबा स्थलों में प्रवेश करके उपद्रव करने का प्रयास हिन्दू समाज की और सामाजिक सौहार्द की भावनाओं को ठेश पहुंचाता है.
यह भी पढ़ें : CG News :बस्तर रथ में कारीगरों ने युवक को घसीट-घसीटकर पीटा
