CG NEWS : पेड़ से लटका मिला युवक –युवती का शव, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का संदेह
CG NEWS : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां युवक – युवती का शव पेड़ से लटकता मिला है, दोनों मृतकों की पहचान परिजनों द्वारा की गई और पुलिस को सूचना दी गई |
जानकारी के मुताबिक
दरअसल, घटना बांसकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत धामनपुरी का है, जहां बुधवार सुबह पेड़ से युवक संतलाल और युवती कांति का शव पेड़ से लटकता मिला है, दोनों एक हीं गाँव के रहने वाले थे और दोनों हीं बालिग थे, घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी |
छत्तीसगढ़ में मौसम बदला, अगले 48 घंटे तक झमाझम बारिश का अलर्ट
दोनों सोमवार से लापता थे
जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पंहुची और मामले की जांच शुरू की, वहीं परिजनों से पूछताछ में पता चला कि, दोनों ही सोमवार से लापता थे, ग्रामीणों और पुलिस द्वारा प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का संदेह लगाया जा रहा है, फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है |



