CG News : मार-पीट से तंग आकर पत्नी ने ली पति की जान
CG News : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से नया किस्सा सामने आया है | जिसमें पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी | जानकारी के मुताबिक पहले तकिए से मुंह दबाया, फिर गला घोटकर जान ले ली | पत्नी ने कहा की वह पति की हरकतों से परेशान हो चुकी थी ,वह हर दिन शराब पीकर घर आता था और उस पर अफेयर का आरोप लगाता था |
जानिए पूरा विवरण
मृतक का नाम सोमराज बड़ाइक है, जो मंझली गांव का निवासी था। व उसकी पत्नी का नाम दुर्गा बड़ाइक है जिसने हत्या की है। जानकारी के मुताबिक , 7 सितंबर की शाम 6-7 बजे के बीच सोमराज बड़ाइक शराब के नशे में हर दिन की तरह घर पहुँचा ,और अपनी पत्नी से कहने लगा कि तुम्हारा किसी और से अफेयर है। और पत्नी को गाली-गलौज करने लगा। साथ ही नशे की हालत में पत्नी को मारा- पीटा भी | परिजनों ने बड़े मुश्किल से विवाद को शांत कराया। कुछ देर बाद शराब के नशे में खाना खाने के बाद सोने चला गया | इसी दौरान रात 8 से 9 बजे के बीच पत्नी ने मौका पाते ही , तकिए से पति का मुंह दबाया , और गला घोंटकर हत्या कर दी । जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद करीब 9 बजे भाई को फोन कर सुचना दी कि मैंने अपने पति की हत्या कर दी है |
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
आरोपी महिला के भाई संजय थवाईत ने बताया कि उसे जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचा। और देखा की सोमराज बिस्तर पर पड़ा था। तुरंत ही वह अपने जीजा को अस्पताल लेकर गया, जानकरी के मुताबिक अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया | इसके बाद आरोपी बहन दुर्गा चांपा थाने सरेंडर करने पहुंची। और उसने पुलिस से बताया कि पति रोज शराब पीकर घर आता, प्रेम –सम्बन्ध का आरोप लगाता ,मारपीट करता इसलिए उससे परेशान होकर उसने हत्या कर दी |
पुलिस ने जब्त किया तकिया
चांपा क्षेत्र के थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि, आरोपी महिला दुकानों में जाकर झाडू लगाने का काम करती थी , और पति सोमराज ड्राइवरी करता था। जानकारी के मुताबिक ,आरोपी को हिरासत में लेते हुए टीम मौके पर पहुंची। और घटना स्थल से तकिया जब्त कर लिया है |
मामले को देखते हुए , थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट द्वारा जेल भेज दिया गया है | वहीं सोमराज के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया है | व आंगे की कार्यवाई जारी है|
यह भी पढ़ें : CG News : आँखों से दुनिया ना देख पाने पर भी संध्या बनी हेडमास्टर

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..