CG News : रायपुर में विकास की रफ्तार को मिलेगी उड़ान, ट्रैफिक जाम से राहत तय
CG News : राजधानी रायपुर की 25 लाख से अधिक आबादी के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। शहर में पहली बार एक साथ 7 नए ओवरब्रिज बनने जा रहे हैं, जिसके लिए बजट को भी मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एक साल का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिससे जल्द ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुगम हो सकेगी।
ट्रैफिक जाम और हादसों पर लगेगी लगाम
लोक निर्माण विभाग ने उन सड़कों की पहचान की है जहाँ सबसे अधिक ट्रैफिक जाम और हादसे होते हैं। इसी सर्वे के आधार पर 7 नए ओवरब्रिज के निर्माण का फैसला लिया गया है। ये ओवरब्रिज शहर की चारों दिशाओं में बनेंगे, जिससे ट्रैफिक जाम और हादसों में कमी आएगी। अधिकारियों का दावा है कि प्रत्येक सड़क पर लोगों के लगभग 20 मिनट तक बचेंगे, जिससे आवागमन काफी आसान हो जाएगा।
सीधे एक्सप्रेस-वे से जुड़ेंगी प्रमुख सड़कें
PWD के अनुसार, सबसे पहला ओवरब्रिज कालीबाड़ी चौक से पुलिस लाइन गेट और अमलीडीह चौक, केनाल लिंकिंग रोड पर द्रोणाचार्य स्कूल के पास बनेगा। इसके अलावा, अधिकारियों की योजना है कि गुढ़ियारी स्थित शुक्रवारी बाजार से स्टेशन की तरफ आने वाली सड़क पर भी ओवरब्रिज बनाया जाए, जिससे इस इलाके को सीधे एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा सके।
7 नए ओवरब्रिज से ट्रैफिक होगा आसान
रायपुर में ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए एक बड़ी पहल की गई है, जहाँ शहर में पहली बार एक साथ 7 नए ओवरब्रिज बनने जा रहे हैं। इन परियोजनाओं के लिए बजट को मंजूरी मिल गई है और इन्हें एक साल में पूरा करने का लक्ष्य है।
कालीबाड़ी चौक, फुंडहर चौक, और अमलीडीह चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में बनने वाले इन ब्रिजों से यात्रियों का 20 मिनट तक का समय बचेगा और गुढ़ियारी को सीधे एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा सकेगा। ये कदम रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ में तीन दिन तक बंद रहेंगे जमीन-जायदाद से जुड़े काम
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..



