CG News : छत्तीसगढ़ में फसल बीमा कराने की आखिरी तारीख का हुआ ऐलान
CG News : छत्तीसगढ़ के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने खरीफ सीजन 2025 के लिए फसल बीमा कराने की समय-सीमा का ऐलान कर दिया है। किसान अब 15 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं।
इस योजना के तहत किसान मात्र 2% प्रीमियम दर पर बीमा का लाभ उठा सकते हैं। फसल बीमा का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, बाढ़, जलप्लावन, ओलावृष्टि और प्रतिकूल मौसम से फसल को होने वाले नुकसान की भरपाई करना है।
कौन करवा सकता है बीमा?
योजना में ऋणी और अऋणी दोनों प्रकार के किसान भाग ले सकते हैं। इसमें भू-धारक और बटाईदार किसान भी शामिल हैं। ऋणी किसान वे हैं जिन्हें अधिसूचित ग्राम या राजस्व निरीक्षक मंडल के अंतर्गत अधिसूचित फसल के लिए वित्तीय संस्थानों से मौसमी कृषि ऋण स्वीकृत या नवीनीकृत किया गया है।
वहीं गैर-ऋणी किसान जो योजना में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें क्षेत्रीय पटवारी या ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सत्यापित बुआई प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।
किन फसलों का हो सकेगा बीमा?
इस योजना के तहत किसान निम्न फसलों का बीमा करवा सकते हैं, धान (सिंचित और असिंचित), मक्का,मूंगफली, मूंग, उड़द, सोयाबीन, अरहर (तुअर),कोदो, कुटकी, रागी है. छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल किसानों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ कृषि जोखिम को भी कम करने में सहायक होगी.
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग छात्रों को मिलेगा 37 लाख तक का पैकेज
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..




