CG News : छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग छात्रों को मिलेगा 37 लाख तक का पैकेज
CG News : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक बड़ी और ऐतिहासिक खबर सामने आई है। पहली बार राज्य में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम और डेल्टाएक्स जैसी वैश्विक टेक्नोलॉजी कंपनियां इंजीनियरिंग छात्रों को प्लेसमेंट देने आ रही हैं। ये सभी कंपनियां रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू कर चुकी हैं और आगामी समय में छात्रों की स्किल ग्रूमिंग से लेकर फाइनल हायरिंग तक की प्रक्रिया में शामिल होंगी।
211 कंपनियों से मिलेगा प्लेसमेंट सपोर्ट
रूंगटा यूनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने इस साल एक बड़ा प्लेसमेंट ड्राइव लॉन्च किया है। 48 नई कंपनियों के साथ नए एमओयू साइन किए गए हैं, जिसमें सैप, ईफीगो, कौरो हेल्थ, नोबडी टेक्नोलॉजी, नैकटेक, और राइनेक्स टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियां शामिल हैं। पहले से 196 कंपनियों के साथ हुए करार को मिलाकर अब छात्रों को कुल 211 कंपनियों से प्लेसमेंट सपोर्ट मिलेगा।
टीसीएस का प्रायोरिटी सेंटर बना रूंगटा यूनिवर्सिटी
देश की प्रतिष्ठित आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) ने रूंगटा यूनिवर्सिटी को प्रीमियम इंस्टीट्यूट का दर्जा देते हुए प्रायोरिटी सेंटर घोषित किया है। यह दर्जा मध्य भारत में गिने-चुने संस्थानों को ही मिला है।
छात्रों को मिला रिकॉर्ड पैकेज
हाल ही में संपन्न कैंपस प्लेसमेंट में रूंगटा के 2340 छात्रों को देश और दुनिया की नामी कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। तीन छात्रों को SAP Labs में 37 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला। 60 छात्रों को 12 लाख रुपए प्रति वर्ष की हाई सैलरी जॉब मिली। जबकि 2000 से अधिक छात्रों को 6.4 लाख रुपए सालाना के न्यूनतम पैकेज पर नियुक्त किया गया।
रूंगटा यूनिवर्सिटी और इन दिग्गज कंपनियों के बीच हुए एमओयू के तहत पहले छात्रों को विशेष स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद कंपनी के एचआर अधिकारी खुद यूनिवर्सिटी पहुंचकर विद्यार्थियों का मूल्यांकन करेंगे और योग्य उम्मीदवारों को जॉब ऑफर किया जाएगा।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ की ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती एक दर्दनाक घटना
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..




