Vijay In Politics : थलापती विजय ने की राजनीति में एंट्री
Vijay In Politics : तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता विजय ने राजनीति में कदम रखते हुए विलुपुरम जिले में एक प्रभावशाली रैली आयोजित की। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी पार्टी, तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के विचारों और लक्ष्यों को साझा किया, और लाखों समर्थकों के बीच अपने संकल्प के बारे में विस्तार से बताया.
विजय ने रैली में कहा कि तमिल को अदालतों और मंदिरों की भाषा के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए, यह केवल भाषा का प्रश्न नहीं, बल्कि तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने का अभियान है। उन्होंने पार्टी का ध्वज फहराते हुए समर्थकों को प्रेरित किया.
यह भी पढ़ें ~ ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को लगा झटका, जाने क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने ?
विजय ने अपनी पार्टी की विचारधारा को डॉक्टर बी आर अंबेडकर और परियार से जोड़ते हुए सामाजिक समानता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।उनकी पार्टी महिलाओं का विशेष सम्मान करती है, और तमिलनाडु की पहली महिला योद्धा वेलू नाचियार और सामाजिक कार्यकर्ता अझलाई अम्माल को अपने आदर्श मानती है.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.