CG News : चांदी के आभूषण वाली फैक्ट्री में लगी आग लाखों का सामान खाक
CG News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चांदी के आभूषण तैयार करने वाली एक फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई, आग इतनी भीषण थी की फैक्ट्री के चार मंजिला घर में काम कर रहे तीन लोग अंदर ही फंस गए,
घटना की सूचना जैसे ही दुर्गा कोतवाली पुलिस SDRF की टीम को लगी, उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया, और इस घटना में फंसे तीनों लोगों को सकुशल बाहर निकाला, लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि आगजनि की घटना चार्ज में लगे इलेक्ट्रिक स्कूटर के शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है,
दुर्ग की ASP अभिषेक झा का कहना है, की देर रात उन्हें सूचना प्राप्त हुई की कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गवली पारा स्थित चांदी की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है, और उस फैक्ट्री को चार मंजिला एक घर में संचालित किया जा रहा था,
आग पहले माले में लगी और धीरे-धीरे बढ़ती चली गई, अग्नि सामान विभाग के जवानों ने फायर ब्रिगेड से पानी और फॉर्म की बौछार मार कर कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग से कितना नुकसान हुआ है अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, फैक्ट्री संचालक ने अभी तक मामले की शिकायत दर्ज नहीं की है, और ना यह बताया है कि उसका कितना नुकसान हुआ है,
इस पूरी घटना में आग लगने का मुख्य कारण बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में EV स्कूटर को चार्जिंग पर लगाना बताए जा रहा है, इस दौरान अचानक शार्ट सर्किट हुआ, और स्कूटर में आग लग गई और यह आज धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई जिसके वजह से यह बड़ी दुर्घटना हुई है.
यह भी पढ़े : CG News : सीमेंट के भाव में आई गिरावट कंपनियों के द्वारा वापस लिया गया निर्णय
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..