CG News : छत्तीसगढ़ सरकार ने डॉक्टरों को किया खुश
CG News : छत्तीसगढ़ की साया सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरी को लेकर लगातार कार्य करने में जुटी हुई है, इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के लिए साय सरकार की तरफ से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है,
स्वास्थ्य विभाग में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सीनियर रेजिडेंट सहायक प्राध्यापक, अध्यापकों के वेतन में वृद्धि की घोषणा की है, यह आदेश 1 सितंबर 2024 से पूरे राज्य के शासकीय मेडिकल कॉलेजो में प्रभावित किया जाएगा,
छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में कार्य कर रहे प्राध्यापक का वेतन 1,55,000 से बढ़कर 1,90,000 रुपए कर दिया गया है,
इसी तरह से प्रधान अध्यापक का वेतन 1,35,000 से बढ़कर 1,55,000 कर दिया गया है, और वहीं सहायक प्राध्यापक का वेतन 90,000 से बढाकर ₹1,00,000 रुपए तक कर दिया गया है,
इस ऐतिहासिक वेतन वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर किसी भी प्रकार के समझौते नहीं किए जाएंगे,
उनका कहना है कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में पढ़ने वाले भावी डॉक्टर का यह अधिकार है, कि उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाला शिक्षक और शिक्षा प्राप्त हो और वेतन में वृद्धि का यह आदेश राज्य शासन की स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने की द्रष्टि को साफ तौर पर दर्शाता है.
यह भी पढ़े Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को 8–1 से रौंदा
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..