Bihar News : यूट्यूब से देख कर दिया ऑपरेशन, फिर जो हुआ जानिए
Bihar News : बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक किशोर को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने पर झोला छाप डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन कर दिया जिसके चलते किशोर की मौत हो गई, युवक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने यूट्यूब देखकर ऑपरेशन किया है. लड़के की मौत होते ही डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गोलू साह उम्र 15 वर्ष पिता चंदन शाह मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव का निवासी पेट दर्द और उल्टी की शिकायत पर धर्मबागी बाजार स्थिति गणपति सेवा सदन अस्पताल में में भर्ती हुआ था जहां झोला छाप डॉक्टर अजीत कुमार पुरी ने किशोर के परिजनों को बताएं बिना ही उसका ऑपरेशन कर दिया और वह ऑपरेशन भी यूट्यूब देखकर किया जिससे युवक की जान चली गई.
दरअसल जब झोला छाप डॉक्टर ने युवक का ऑपरेशन शुरू किया तो इस दौरान उसकी हालत बिगड़ने लगी युवक की हालत बिगड़ती देख डॉक्टर उसकी दादी को साथ ले खुद उसे एंबुलेंस में लेकर पटना अस्पताल जाने लगा. पटना जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद झोला छाप डॉक्टर फरार हो गया युवक की दादी जैसे– तैसे बड़ी मुश्किलों के बाद शव को लेकर वापस आई.
किशोर की मौत के बाद उसके परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की इस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए मौके पर जाकर क्लीनिक की जांच की और किशोर के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. अमित किशोर के परिजनों ने बताया की बच्चे को पहले से ही गाल ब्लैडर में पथरी की शिकायत थी.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.