CG News : ग्राम पंचायत के GST के 11 000 करोड बकाया
CG News : राज्य सरकार ग्राम पंचायत से करीब 11000 करोड रुपए वस्तु एवं सेवा कर की राशि अब तक नहीं वसूल पाई है, कई ग्राम पंचायत तो एसे है जिन्होंने अपनी पंचायत के लिए जीएसटी नंबर तक नहीं लिया है,
यह खबर सामने आई है छत्तीसगढ़ स्थानीय निधि संपरीक्षा की ऑडिट रिपोर्ट में, ऑडिट में अपत्ति करने के बाद पंचायत विभाग के अधिकारियों के द्वारा अब GST वसूली की प्रक्रिया शुरू की गई है, इसके साथ ही स्थानीय निधि संपरीक्षा की ऑडिट रिपोर्ट का भी विभाग के द्वारा परीक्षण किया जा रहा है,
हालांकि अब ग्राम पंचायत में यदी ढाई लाख से ज्यादा का भुगतान करना है तो फॉर्म या कंपनियों से 2% GST TDS यानि टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स की कटौती अनिवार्य की गई है,
वित्त विभाग के द्वारा सभी कलेक्टर, कमिश्नर, राजस्व मंडल विभाग के अध्यक्ष को पत्र जारी करके जीएसटी टीडीएस के कटौती के नियमो का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए, कहा जा रहा है की पिछली कांग्रेस की सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत से GST वसूली नहीं की गयी है,
चुनाव से पहले वसूली बड़ी चुनौती
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 11,664 ग्राम पंचायत है, यहां नवंबर और दिसंबर में पंचायत का चुनाव होने वाला है, इससे पहले जीएसटी की वसूली राजस्व के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर कड़ी है,
मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार एक तरफ कर्ज पर कर्ज लेकर मोदी की अलग-अलग गारंटी को पूरा करने में लगे हुई हैं, तो वहीं दूसरी तरफ करोड़ों रुपए की राशि को वसूलन साय सरकार की बड़ी चुनौती भी है,
जीएसटी की चोरी के कारण प्रदेश सरकार को लाखों रुपए का टैक्स का नुकसान झेलना पड़ रहा है.
यह भी पढ़े : Agni-4 Missile : अग्नि-4 परमाणु मिसाइल का परीक्षण हुआ सफल
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..