CG News : छत्तीसगढ़ के छात्र आठवीं के बाद ही चुन सकेंगे विषय
CG News : कक्षा 8वीं के बाद जो भी छात्र व्यावसायिक विषय का चयन करना चाहते हैं, उन्हें संस्कृत के स्थान पर व्यावसायिक विषय का चयन कर सकते हैं, इसके अंक 9विं और दसवीं की अंकु शुची में मुख्य स्थान पर जोड़े जाते हैं, हालांकि 2 वर्ष पहले तक इन विषयों का लाभ केवल दसवीं कक्षा तक की सीमित रहता था,
लेकिन हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसमें बदलाव करते हुए कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं में भी मुख्य विषय के तौर पर विकल्प का ऑप्शन दिया है, फिलहाल यह सुविधा कोनी हाई स्कूल और मल्टीपरपज स्कूल जैसे चुनिंदा स्कूल पर ही उपलब्ध है, लेकिन नई शिक्षा नीति लागू होने के पश्चात इसका विस्तार किया जाएगा,
मुख्य विषय चुनने का विकल्प
कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं में व्यावसायिक विषय को मुख्य विषय के तौर पर चुनने वाले छात्रों को 11वीं में हिंदी या अंग्रेजी विषयों में से एक का चयन करना होता था, अधिकतर देखा गया है कि यहां पर हिंदी मीडियम से पढ़ने वाले छात्र अंग्रेजी को ड्रॉप कर देते हैं,
जिस वजह से भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में हिंदी मीडियम के छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह व्यवस्था तैयार की है,
की छात्र के द्वारा जो भी सब्जेक्ट ड्रॉप किया गया है उसे वह ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चुन सकता है इसका परिणाम पर किसी भी प्रकार का असर नहीं होगा, लेकिन परिणाम में इसे उल्लेखित अवश्य किया जाएगा.
यह भी पढ़े : CG News : बालिका आश्रम में फैली बीमारी से एक बच्ची की मौत
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..