CG News : बालिका आश्रम में फैली बीमारी से एक बच्ची की मौत
CG News : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बकावंड ब्लॉक के कुलावन बालिका आश्रम में मौसमी बीमारी काफी तेजी से फैल गई है, इस बीमारी की चपेट में आने से आश्रम की एक बच्ची की मौत हो गई है, यह छात्र कक्षा पांचवी में पढ़ती थी, और इसका नाम अंजना कश्यप बताया जा रहा,
इसके अलावा आश्रम के 7 और छात्र भी इस बीमारी से ग्रसित है, कुलावन बालिका आश्रम में पांचवी की एक छात्र की मौत के खबर के बाद से ही पूरे आश्रम में भय का माहौल बना हुआ है, इस स्थिति को देखते हुए डॉक्टर की एक टीम को मौके पर भेजा गया है,
मौसमी बीमारी फैलने की पुष्टि
बकावंड ब्लॉक के कुलवान बालिका आश्रम में फैली बीमारी ने उस वक्त गंभीर रूप ले लिया, जब इस बीमारी से ग्रसित एक पांचवी क्लास की छात्रा अंजना कश्यप ने अपना दम तोड़ दिया,
छात्र की मौत के बाद से ही इस मौसमी बीमारी के फैलने की पुष्टि की गई, स्वास्थ्य विभाग ने जब सभी लोगों की जाँच कराई गई तो इस दौरान पता चला कि 7 अन्य छात्राएं भी इसी बीमारी से ग्रसित है, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है,
बीते दो दिन पहले आश्रम की छात्राओं की स्वास्थ्य की जांच की गई थी, जांच में आश्रम की 7 छात्राएं मौसमी बीमारी के लक्षण से ग्रस्त पाई गई, मौसमी बीमारी के प्रकोप को देखते हुए आश्रम में डॉक्टरों की एक टीम भी पहुंची,
स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और जो छात्र मौसमी बीमारी से प्रभावित थी उन्हें उपचार दिया गया.
यह भी पढ़े : CG Festival : तीजा पोरा तिहार पर CM साय का महिलाओं को उपहार
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..