CG Police : अचानक आधी रात को सड़कों पर उतरे रायपुर के SSP
CG Police : छत्तीसगढ़ की राजधानी में देर रात पुलिस ने सख्त निगरानी का सभी शहर वालो के सामने साबुत पेश किया है, जब SSP संतोष सिंह ने रात में रायपुर जिले में गस्त के दौरान अचानक थाना, माना, गंज, क्राइम ऑफिस और सिविल लाइन थाने का दौरा किया,
उन्होंने नाइट पेट्रोलिंग पंडरी बस स्टैंड, और अन्य चेकप्वाइंट का जायजा भी लिया, उनके द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए की रात के समय सुरक्षा के निर्धारित मानकों का पालन किया भी जा रहा है कि नहीं, की रात के समय सब अपने मर्जी से तो नही चल रहा है,
SSP संतोष सिंह के निर्देश पर VIP रोड पर विशेष एसपी क्रॉप टीम में निर्धारित समय से ज्यादा देर तक खुले रहने वाले दो बार और रेस्टोरेंट की जांच की, इस जांच के दौरान SSP संतोष सिंह पाया की फ्लोरेंस, शीतल जूक, देसी ठाट, स्काई लाउंज और एफटीवी जैसे कई होटल और रेस्टोरेंट अवैध गतिविधियों से लिप्त पाए गए,
उन प्रतिष्ठानों के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को थाने लाकर आबकारी एक्ट के तहत उनपर करवाही की गई, इस कार्यवाही के दौरान सिविल लाइन के सीएसपी अनुराग झा और आजाद चौक के सीएसपी अमन झा अपने पुलिस बल के साथ देर रात तक चेकिंग में रहे,
इनके द्वारा यह सुनिक्षित किया गया कि कोई भी अवैध गतिविधिया ना हो और किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन ना हो.
यह भी पढ़े : CG Fraud : गूगल पर रिव्यू देने के नाम पर महिला के साथ 29 लाख ठगी
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..