Mohan Bhagwat : मोहन भागवत की सुरक्षा में सरकार ने की बढ़ोत्तरी
Mohan Bhagwat : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत की सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी गई है. आरएसएस प्रमुख को अब सरकार की तरफ से एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) स्तर की सुरक्षा मिलेगा. बता दे मोहन भागवत को अभी तक z प्लस सुरक्षा दी गई थी जिसे अब (ASL) पर अपग्रेड कर दिया हैं. यह सुरक्षा प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्र मंत्री के स्तर की सुरक्षा मानी जाती है.
मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने उनकी यह सुरक्षा आईबी के थ्रेट अलर्ट के कारण बढ़ाई है. अब उनकी इस नई सुरक्षा व्यवस्था के तहत मोहन भागवत अब जहां भी जाएंगे उनसे पहले ही CISF की टीम उनकी सुरक्षा में वहां मौजूद होगी. वर्तमान मे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ क्लाकवाइज तरीके से 50 कमांडो रहते हैं.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.