CG News : बिलासपुर के चार कोचिंग सेंटर लाइब्रेरी सील
CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो कोचिंग सेंटर और दो लाइब्रेरी पर शुक्रवार के दिन नगर निगम के अमले द्वारा कार्यवाही करके इन संस्थाओं को सील कर दिया है,
यहां पर सुरक्षा संभंधित सेफ्टी और भवन अनुज्ञा के नियमों का पालन नहीं हो रहा था, जिस वजह से इन चारों संस्थाओं को नगर निगम की टीम ने सील किया है,
आपको बता दे कि दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा कोचिंग सेंटरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, कोचिंग सेंटर पर इस तरह की कार्यवाही करने से दिल्ली जैसी घटनाएं छत्तीसगढ़ में ना हो पाए इसके लिए प्रयास में किये जा रहे है,
मापदंडो का पालन नहीं करने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्यवाही की गयी इस कार्य वही में एसडीएम पीयूष तिवारी और नगर निगम के आपर आयुक्त खजांची कुमार के नेतृत्व में नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को शाम को बाहर जांच के लिए निकली, बिहार टॉकीज और गांधी चौक के आसपास कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी की जांच की गई,
इन खामियों के चलते किया सेल
कोचिंग संसथान के अंदर फायर संबंधित सेफ्टी उपकरण उपलब्ध नहीं थे, पार्किंग की कोई भी व्यवस्था नहीं थी, और तो और ना ही प्रवेश और निकासी के कोई खास सुरक्षित व्यवस्था की गई थी,
इन संस्थाओं को नोटिस जारी कर व्यवस्था सुधारने के लिए कहा जा चुका था, मगर इनके द्वारा इस मामले में किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गई, जिसके बाद नगर निगम की टीम और जिला प्रशासन की टीम ने इन संस्थानों पर सील बंद कार्यवाही की है.
यह भी पढ़े : CG Swaine Flu : छत्तीसगढ़ में अधिक संख्या में मिल रहे स्वाइन फ्लू के मरीज
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..