Champai Soren : झारखंड के पूर्व सीएम बनाएंगे खुद की पार्टी
Champai Soren : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के अचानक दिल्ली पहुंचने से राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई थी. चंपई सोरेन केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लगातार संपर्क में भी बने हुए थे जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि झारखंड में बड़ा तख्तापलट होने वाला है. वहीं कुछ लोगों का कहना यह भी था कि चंपई सोरेन अब राजनीति से संन्यास लेने वाले हैं.
लेकिन अब इन कयासों और इन बातों पर विराम लग गया है क्योंकि चंपई सोरेन ने यह ऐलान कर दिया है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे और खुद की पार्टी बनाएंगे, अगर कोई साथी मिला तो उसके साथ आंगे बढ़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने जब यह ऐलान किया तो वहां मौजूद उनके समर्थकों ने नारे लगाए कि दादा आप आगे बढ़े हम आपके साथ हैं साथ की कुछ समर्थकों ने झारखंड टाइगर जिंदाबाद के नारे भी लगाए. चंपई सोरेन ने बुधवार 21 अगस्त को हाता क्षेत्र में समर्थकों से मुलाकात के दौरान यह ऐलान किया.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.