CG Fraud : पार्टनरशिप के लालच में आया युवक हुई 69 लाख की ठगी
CG Fraud : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा नेहरा क्षेत्र से बरटोरी गांव से संचालित हो रहे विकास मेतेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड में संचालक के द्वारा एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आ रहा है, कंपनी के तीन डायरेक्टर ने निवास निवेश के नाम पर भिलाई के कारोबारी के साथ 69 लाख की ठगी को अंजाम दिया,
छत्तीसगढ़ के भलाई के नेहरू नगर निवासी संदीप अग्रवाल जिनकी उम्र 45 वर्ष की है उनके द्वारा पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है, कि उनके साथ 2022 में विकास मैटेलिक सेन एनर्जी लिमिटेड के डायरेक्टर उमेश शर्मा और उनकी पत्नी लक्ष्मी शर्मा और मनोज शर्मा ने उन्हें अपनी कंपनी में निवेश करने के लिए कहा और बताया की आपको इससे काफी अधिक मुनाफा होगा
और तो और कंपनी का शेयर भी आवंटित करने का आश्वासन दिया, और इस लालच में संदीप अग्रवाल जी आ गए, और साथ में उनके भाई संजय कुमार अग्रवाल ने भी इस कंपनी में निवेश किया, और अलग-अलग किस्तों में लगभग 69 लख रुपए कंपनी के बैंक खाते में जमा कर दिए,
लेकिन निवेश के बाद ना तो उन्हें कंपनी से किसी भी प्रकार का मुनाफा मिला और नहीं उनके नाम पर किसी भोई प्रकार का कंपनी का शेयर भी आबंटित नही किया गया,
तीन लोगों के खिलाफ कार्यवाही
पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले में संबंधित व्यक्ति उमेश शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, और मनोज शर्मा, के खिलाफ तिल्दा नेवरा पुलिस के द्वारा धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है और अब पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े : CG News : ऑनलाइन गेम के जाल में फंसा युवक लगाई फांसी
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..