CG News : इंडियन आर्मी लगाएगी सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी
CG News : छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारतीय सेन के द्वारा एक अनूठा कैंप लगने वाला है, युवाओं को भारतीय सेना के बॉर्डर पर इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों को देखने को मिलेगा, इंडियन आर्मी जिन भी मॉडर्न हथियारों का इस्तेमाल बॉर्डर पर करती है,
उन सभी हथियारों को इस प्रदर्शनी में लोगों को दिखाया जाएगा, आर्मी देश के लिए किस तरीके से काम करती है, और उसे कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इन सभी चीजों से आम लोगों को रूबरू कराया जायेगा, भारतीय सेवा इस प्रदर्शनी के लिए तैयारी में छुट्टी हुई है,
अक्टूबर में प्रदर्शनी
मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना के द्वारा अक्टूबर महीने में अपने हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देवता ने एक प्लेटफार्म पर यह जानकारी साझा की है, साय ने लिखा है, की मुझे घोषणा करते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है, कि राज्य सरकार की पहल पर अक्टूबर माह में इंडियन आर्मी के द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार भारतीय सेना के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों एवं सैनिक कौशल की प्रस्तुति की जाएगी,
सेना की तरफ से लगेगी प्रदर्शनी
इंडियन आर्मी हमेशा से शिक्षा, कौशल विकास, उज्जवल कल, के लिए अनेक प्रकार के काम करती है, इसी जज्बे के तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय सेना के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, मुख्यमंत्री साय के इस घोषणा के बाद युवाओं के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है,
पहली बार आ सकता है टैंक
भारतीय सेना के द्वारा मौजूदा समय में इस्तेमाल किए जाने वाले टैंक और डिफेंस सिस्टम को आम लोगों को इस प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया जाएगा, इसका प्रयास सेवा के अधिकारी कर रहे हैं, रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज के पास हिंदुस्तान पाकिस्तान की जंग में इस्तेमाल किए गए रिटायर्ड टैंक को स्मारक के रूप में रखा गया है, इससे पहले रायपुर के साइंस कॉलेज और पुलिस परेड मैदान में सेवा की प्रदर्शनी में सिर्फ छोटे हथियारों यानी की बंदूक और पिस्तौल ही लोगों को देखने को मिला था.
यह भी पढ़े : CG News : अलग अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेशन में हुई अनहोनी
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..