CG News : स्वतंत्रता दिवस के पहले ही CM साय ने की मांग पूरी
CG News : 15 अगस्त से पहले छत्तीसगढ़ के कम विष्णुदेव ने प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है, छत्तीसगढ़ के गौरेला- पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को सीएम साय दौरे पर थे,
मुख्यमंत्री ने यहां लंबे समय से जनता की जो मांग थी उसे स्वीकार कर लिया है, मुख्यमंत्री साय की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है,
विष्णु देव साय ने कहा कि जिला वासियों की मांग पर नगर पंचायत गौरेला एवं नगर पंचायत पेंड्रा को नगर पालिका परिषद बनाया जाएगा, और इसकी अधिसूचना की जारी कर दी गई है,
मुख्यमंत्री के द्वारा स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर घर तिरंगा फहराने और छत्तीसगढ़ को हरा भरा बनाने के लिए लोगों से अपील की है, उन्होंने कहा कि हम चुनाव पूर्व किए गए घोषणाओं को जितना जल्दी हो सकेगा उतना जल्दी पूरा करेंगे,
हमारी घोषणाएं महतारी बंधन योजना, पीएम आवास, रामलला दर्शन, तेंदुपत्ता पारिश्रमिक दर बढ़ाने सहित घोषणा है, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राठौर समाज की मांग पर कलेक्टर को 60 डिसमिल भूमि राठौर समाज को दिए जाने की बात कही है,
और साथ ही साहू समाज के सांस्कृतिक भवन के लिए 25 लख रुपए की घोषणा भी की है,
नगर पालिका के लिए अधिसूचना जारी
मुख्यमंत्री साय के द्वारा गौरेला में हो रहे कार्यक्रम को संबंधित करते हुए, पेंड्रा और गौरेला की जो सबसे बड़ी मांग थी उसको पूरा किया, सीए साय का कहना है कि जिला वासियों की मांग पर नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेंड्रा को नगर पालिका परिषद की घोषणा करता हूं,
यह भी पढ़े : CG Crime : पत्नी और बच्चों के हत्यारे को फांसी की सजा
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..