CG News : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल
CG News : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के कुछ आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किए हैं, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें IAS डॉक्टर सी. आर. प्रसन्ना को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है,
जानकारी के लिए बता दें कि IAS प्रसन्न के पास सहकारिता विभाग के अलावा ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत और ग्रामीण विकास संस्थान की जिम्मेदारी भी है, वही 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को नगर सेना, नागरिक सुरक्षा और अग्नि समाज सेवा का महानिदेशक का पद दिया गया है,
पुलिस महानिदेशक की रेस में सबसे आगे बने रहने वाले अरुण देव को होमगार्ड के DG के रूप मैं पदभार दिया है,
अभी तक यह सामान्य प्रशासन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे, जारी आदेश के मुताबिक अरुण देव को लोक अभियोजन के संचालक का अतिरिक्त प्रभाव भी सौपा गया है,
2004 बैच के IAS अधिकारी नेहा चंपावत को आईजी पुलिस मुख्यालय से सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर नियुक्त कर दिया गया है, गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, डीजीपी का कार्यकाल में वर्धि किए जाने के कारण, अरुण देव को अभी DG पद की जिम्मेदारी दी गई है,
पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा का कार्यकाल फरवरी 2024 तक कर दिया गया है इससे पहले जुनेजा का कार्यकाल 4 अगस्त 2024 को खत्म होने वाला था.
यह भी पढ़े : CG News : ई-चालान आए तो बीना जाँच तुरंत क्लिक न करें
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..